राजस्व महाअभियान-2 के तहत् गावों में शिविरों का आयोजन हुआ

सुसनेर। राजस्व महाअभियान-2 अन्तर्गत कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह के निर्देशन में जनपद पंचायत सुसनेर के गांव-गांव शिविर आयोजित किये जाकर कृषकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। शिविरों में समग्र का आधार ई-केवाईसी और खसरे की समग्र/ आधार से लिंकिंग का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है। बुधवार को जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ग्राम पंचायत आंकली आदि गांवों में शिविर लगाकर कृषकों के समग्र से आधार ई-केवाईसी और खसरे की समग्र/ आधार से लिंकिंग का कार्य किया गया।

Author: Dainik Awantika