जबलपुर में डायरिया से 24 घंटे में तीन की मौत
हैंडपंप का गंदा पानी पीने से उल्टी-दस्त, 12 लोग भर्ती
दैनिक अवन्तिका जबलपुर
जबलपुर में कुंडम तहसील के हांडी-पानी गांव में डायरिया ने 24 घंटे में 3 की जान ले ली। मृतकों में 2 साल का बच्चा और 2 बुजुर्ग शामिल हैं।
हैंडपंप का गंदा पानी पीने से 12 ग्रामीणों को उल्टी – दस्त की शिकायत होने पर कुंडम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर 24 घंटे के लिए कैम्प लगाया है। पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को एक के बाद एक लोग बीमार पड़े। इस बीच 80 साल की कपूरी बाई और 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। 50 साल के बृद्ध सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीएमओ, तहसीलदार ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। स्थानीय विधायक संतोष बरकड़े भी ग्रामीणों को देखने के लिए हांडी-पानी गांव पहुंचे। सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि इसके पहले सिहोरा विकासखंड के भंडरा गांव में एक ग्रामीण की मौत हुई थी, वहीं अब यह जानकारी लगी कि हांडी – पानी गांव में भी डायरिया फैला है। मौके पर टीम को भेजा गया है।