लक्ष्मीबाई नगर-फतेहाबाद-रतलाम के बीच, रेलवे ट्रैक डबलिंग का इस्टीमेट भी मंजूर नहीं

नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये बजट में मिले

दैनिक अवन्तिका इंदौर

रतलाम मंडल में अधिकांश रेल प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट, महू-सनावद ब्रॉडगेज लाइन प्रोजेक्ट और इंदौर-बुधनी नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए करीब 2500 करोड़ रुपये इस बार बजट में मिले हैं।

 

लेकिन लक्ष्मीबाई नगर-फतेहाबाद-रतलाम दोहरीकरण प्रोजेक्ट सालभर बाद भी रेलवे बोर्ड में डिटेल इस्टीमेट मंजूरी के लिए इंतजार कर रहा है। प्रोजेक्ट के पूरा होते ही इंदौर से उज्जैन होकर रतलाम की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन सीधे फतेहाबाद होकर किया जा सकेगा। इससे 57 किमी की दूरी घट जाएगी। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (इंदौर)-फतेहाबाद-रतलाम रेलवे खंड पर वर्तमान में 11 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वहीं इंदौर-उज्जैन-रतलाम होकर 10 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाता है। रतलाम मंडल लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन(इंदौर)-फतेहाबाद-रतलाम रेलवे खंड के दोहरीकरण का प्रोजेक्ट गत वर्ष तैयार कर डिटेल इस्टीमेट मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड भेजा गया था। लेकिन आज तक प्रोजेक्ट मंजूर नहीं हुआ है। जबकि इस प्रोजेक्ट को विशेष दर्जा भी दिया गया है ताकि तेजी से काम पूरा किया जा सके। करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस दूसरी लाइन के लिए रेलवे को सबसे पहले जमीन अधिग्रहण करना होगा। हालांकि इस खंड पर कई जगह पर रेलवे की अपनी खुद की जमीन है, इसलिए यहां पहले ही अर्थवर्क ओर पुल-पुलिया का काम शुरू किया जा सकेगा। रेल अफसरों के अनुसार प्रोजेक्ट का डिटेल इस्टीमेट मंजूर होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

प्रोजेक्ट तैयार
मंडल को अन्य योजनाओं के लिए बजट मिला है, उसमें ही उपयोग कर काम शुरू कर दिया जाएगा। रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। डिटेल इस्टीमेट मंजूर होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के आणंद-गोधरा रेलखंड में किए जा रहे दोहरीकरण कार्य के चलते इंदौर-गांधीधाम और वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला है। रतलाम मंडल के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई और 7 अगस्त को वेरावल से चलने वाली वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस को वाया गेरतपुर-आणद-बाजवा-छायापुरी- गोधरा होकर चलाया जाएगा। वहीं 28 जुलाई और 4 अगस्त को इंदौर से चलने वाली इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन को वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आणद-गेरतपुर होकर चलाया जाएगा।

Author: Dainik Awantika