1 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक नहीं हुआ केडी गेट चौड़ीकरण का कार्य पूरा विद्युत पोल व ब्लॉक लगाने का काम बाकी 

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 142.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहे तक किया जा रहा चौड़ीकरण का कार्य पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से चल रहा है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है अभी भी पेवर ब्लॉक और बिजली के पोल लगाने का कार्य बाकी है।  केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक किया जा रहा चोडीकरण का कार्य  2023 से शुरू हुआ था जिसे एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है जबकि इधर अधिकारियों का कहना है कि केडी गेट चौड़ीकरण का कार्य अधिकतर हो चुका है सिर्फ पेवर ब्लॉक व विद्युत पोल लगाने का कार्य बाकी है केडी गेट से इमली तिराहे तक किए गए चोड़ी करण  में अभी तक सीमेंट कंक्रीट और नाली तथा कुछ विद्युत पोल लगाने का काम पूरा हो चुका है लेकिन विरोध के चलते पोल लगाने का काम रुक गया था और विद्युत पोल लगाने का काम बाकी है इसके अलावा दोनों साइड में पेवर ब्लॉक लगाना है वहीं मुख्य केडी गेट चौराहे के चोड़ीकरण की भी डिजाइन अभी तक फाइनल नहीं हो पाई है बताया जा रहा है कि दीपावली बाद विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट से बड़े पुल तक जो चोड़ीकरण होगा उसमें यह चौराहा भी आ रहा है। और इस अनुसार यहां की डिजाइन बनाई जाएगी। फिलहाल लालबाई फूलबाई वाले चौराहे को चौड़ा करना है और इसके लिए कुछ मकानों को भी हटाया जाना शेष है इन मकानों को आने वाले दिनों में अधिकारी हटाने की कार्रवाई करेंगे और इस चौराहे को चौड़ा किया जाएगा। लेकिन अभी भी केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक  का चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं हुआ है और यहां के रहवासी  परेशान है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है। लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है।