बाल हितैषी ग्राम पंचायत गठन हेतु कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन उज्जैन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बाल हितैषी ग्राम पंचायत गठन की जिले में पहल की गई है, जिसके अनतर्गत जिले के उज्जैन एवं घट्टिया ब्लॉक की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया है। घट्टिया एवं उज्जैन ब्लॉक के सामुदायिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 23-24 जुलाई को आयोजित किया गया, जिसमें दोनों विकास खंड के 55 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बाल हितैषी ग्राम पंचायत गठन की दिशा में ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बन्धित प्रशिक्षण में श्रम विभाग के इंस्पेक्टर सुमित उचहरिया ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में बाल श्रम रोकथाम में सामुदायिक की भूमिका को विस्तार से बताया एवं विभाग के पेंसिल एप एवं बाल श्रम रोकथाम के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।प्रशिक्षण में ये जानकारियां दी-पंचायत प्रतिनिधयों को बाल श्रम रोकथाम के लिए आसपास के कारखानों, दुकानों, होटल्स आदि में बाल श्रम की निगरानी रखने की बात रखी एवं बाल श्रम कानून के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की परामर्शदाता श्रीमती मृणाल ने बच्चों सम्बन्धित कानूनों पाक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के बारे एवं विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही बच्चों और महिलाओं से सम्बन्धित सरकारी तंत्र की जानकारी दी। बाल हितैषी पंचायत के घटकों एवं गतिविधियों में बाल विवाह, बाल मजदूरी रोकथाम, स्कूल न जाने वाली किशोरियों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने शामिल है।आगामी तिमाही की कार्ययोजना बनी-प्रशिक्षण में दोनों विकास खंड में आगामी तिमाही में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई गई, जिसमें स्कूल न जाने वाली किशोरियों का चिन्हांकन, किशोरियों और महिलाओं की आगामी ग्राम/महिला सभा में भागीदारी सुनिश्चित करना, बाल विवाह संभावित किशोरियों एवं इसकी देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर ग्राम सभा में जानकारी रखना प्रमुख है।