रुनिजा-खाचरोद मार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत – एक महिला की मौत, तीन की हालत गंभीर

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। रुनिजा-खाचरोद मार्ग पर बुधवार-गुरूवार रात ट्रक-कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। । चालक और दो अन्य की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर किया गया है।
भाटपचलाना थाना पुलिस ने बताया कि खेड़ावाड़ा बस स्टैंड रुनिजा-खाचरोद मार्ग पर ट्रक और कार के बीच भिड़ंत होने सूचना मिलती ही पुलिस पहुंची थी। कार में चार लोग सवार थे। जिसमें शामिल महिला कृष्णाबाई पति मदनलाल गहलोत 46 वर्ष निवासी खेदवदा की मौत हो चुकी थी। चालक और दो अन्य घायल थे सभी को बड़नगर अस्पताल लाया गया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर तत्काल रात में ही उन्हें उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया। एसआई हेमंत जादौन ने बताया कि मृतक महिला का गुरूवार सुबह बड़नगर में पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच भाटपचलाना थाना पुलिस को सौंपी जायेगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक महिला मजदूरी करती थी और ठेकेदार व अन्य मजदूरों के साथ प्रीतम नगर से मजदूरी का काम खत्म करने के बाद वापस ग्राम खेदवदा लौट रही थी। एसआई जादौन के अनुसार घायलों के नाम स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाए हैं। जिनके बयान दर्ज करने के लिये भाटपचलाना थाना पुलिस की टीम इंदौर जायेगी। सिर्फ इतना पता चला है कि ओमनी कार ठेकेदार की थी और तीन दिन पहले ही खरीदी गई थी। जिससे मजदूरों को लेकर वापस लौट रहा था। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला है। ट्रक चालक की तलाश के लिए दुर्घटना स्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जाएंगे।