ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा होना अब भारी नहीं लगेगा, तनाव दूर करने के लिए चौराहों सुनने को मिलेगा संगीत
उज्जैन। हर के ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा होना अब भारी नहीं लग रहा है। शहरवासियों का तनाव दूर करने के लिए स्मार्टसिटी प्रशासन ट्रैफिक सिग्नल पर अब मधुर संगीत बजा रहा है।
एक दिन पहले तक कमांड सेंटर से ट्रैफिक सिग्नल पर लगे स्पीकर से वाहन चालकों को हिदायत वाले निर्देश दिए जा रहे थे। जेब्रा लाइन से पीछे खड़े रहो, सिग्नल मत तोड़ों, धीरे चलो जैसे निर्देश से लोग तनाव महसूस करते थे। अब लोगों को तनाव मुक्त करने के लिए निगमायुक्त अंशुल गुप्ता ने मधुर संगीत बजाना शुरू किया है। पुराने गीतों पर आधारित यह संगीतमय प्रस्तुत लोगों को खूब भा रही है। लोग भी इसे अच्छी पहल मान रहे हैं।