5 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, एमआर-5 मार्ग पर चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या
उज्जैन। एमआर-5 मार्ग पर गुरूवार शाम युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या को रोड लाईन्स की दुकान में अंजाम दिया गया। घटना में 3 युवको के शामिल होने का पता चलते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
चिमनगंज थाना क्षेत्र एमआर-5 मार्ग पर सेंटपाल स्कूल के सामने श्री मां कैलादेवी रोड लाईन्स की बंद हो चुकी दुकान के अंदर शाम 6.30 बजे के लगभग एक युवक की हत्या होने की खबर सामने आते ही टीआई हितेश पाटिल, एसआई जितेन्द्र सोलंकी टीम के साथ मौके पहुंचे गये। युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने का पता चलते ही एएसपी जयंतसिंह राठौर, सीएसपी सुमित अग्रवाल घटनास्थल पहुंचे। मृतक युवक की पहचान अभय उर्फ मोटू पिता कुन्दन सेन 23 वर्ष निवासी ढांचा भवन होना सामने आया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या में विक्की ठाकुर, इरफान और मंगलेश शामिल हो सकते है। तत्काल तीनों की तलाश के लिये एक टीम को रवाना किया गया। तीनों फरार होना सामने आये। उनके परिजनों को पुलिस थाने लेकर आई है, जिनसे तीनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एएसपी जयंत राठौर ने बताया कि तीन नाम सामने आने के बाद हिरासत में लेने के प्रयास किये जा रहे है। तीनों के गिरफ्त में आने पर ही हत्या के पीछे रही वजह स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल पुराना विवाद होना सामने आया है।
भाई बोला रात में हुआ था विवाद
अभय सेन की हत्या की खबर मिलने पर अमन सेन घटनास्थल पहुंचा था। उसने बताया कि अभय स्टील रैलिंग का काम करता था। बुधवार रात को विक्की और उसके साथियों से विवाद हुआ था। शाम को वह काम से लौटा था, उसके बाद कॉल आते ही वह चला गया। कुछ देर बाद उसे चाकू मारने की खबर मिली। भाई अमन ने भी विक्की, इरफान और मंगलेश पर ही संदेह जताया है। जो ढांचा भवन के रहने वाले बताये जा रहे है।
दुकान में पाई गई शराबखोरी होना
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से शराब और नमकीन मिला है। वहीं दुकान के अंदर भंगाार सामान पड़ा हुआ था। संभवत: शराब पीने के दौरान ही हत्या को अंजाम दिया गया है। पूरा मामला आरोपियों की गिरफ्त में आने पर ही हो पायेगा।
देर रात हिरासत में आये आरोपी
अभय सेन की हत्या होने और तीन आरोपियों के नाम सामने आने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में निकल पड़ी थी। इस बीच मृतक के परिजनों ने चिमनगंज थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ मकान तोड़ने की मांग करने लगे। सीएसपी सुमित अग्रवाल और थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने परिजनों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसी बीच तलाश में निकली पुलिस की टीम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। आरोपी घायल होना सामने आए जिन्हें देर रात जिला अस्पताल लगाया। पूछताछ में सामने आया कि कुछ पहले हुए विवाद के चलते हत्या को तीनों ने अंजाम दिया है। चाकू से गला विक्की ने रेता था मंगलेश और इरफान ने हाथ पकड़े थे। पुलिस चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है आज तीनों को न्यायालय में पेश किया जा सकता है।