जिला अस्पताल में इलाज की बजाय परिजनों को धमका रहे डॉ मोटवानी

शाजापुर। गर्भवती महिलाओं के रैफर करने के मामले में चर्चित जिला अस्पताल अब नवजात बच्चों को गंभीर बताकर रैफर करने को लेकर सुर्खियों में है और नवजात गहन चिकित्सा इकाई के डॉक्टर मोटवानी अपनी मनमानी और गलती से बाज आने की बजाय बच्ची के परिजनों को धमकाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में परेशान पीड़ित परिवार ने सिविल सर्जन को लिखित शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गुरुवार को ग्राम झोंकर निवासी नजमा बी पति शेरू खान परिवार के साथ सिविल सर्जन एमके जोशी के समक्ष पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया कि 23 जुलाई 2024 को में उन्होने अपनी बहू नीलो पति फरदीन को प्रसव हेतु जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया था, जहां बहू को लडकी का जन्म हुआ। लडकी का स्वास्थ्य खराब होने पर आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया इसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर भावेश मोटवानी ने 24 जुलाई को आकर कहा कि तुम्हारे बच्चे की तबीयत खराब है, इसे प्राइवेट अस्पताल लेकर जाओ या फिर इंदौर ले जाओ, जिसकी शिकायत 24 जुलाई 2024 को जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारयों से मौखिक रूप से की गई। नजमा बी ने बताया कि इसके बाद बच्ची को इलाज हेतु अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ही रखा गया, लेकिन 25 जुलाई गुरुवार को डॉक्टर भावेश मोटवानी के द्वारा आकर धमकी दी जा रही है कि तुमने मेरी शिकायत की है अब मैं तुम्हारे खिलाफ कोर्ट में कैसे करूंगा और मेरा आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करवा ली और कहा कि तुम्हारे बच्चे का यहां इलाज नहीं करूंगा इसे प्राइवेट अस्पताल लेकर जाओ। साथ ही परिजनों ने आवेदन में बताया कि डॉक्टर भावेश मोटवानी मेरे द्वारा की गई मौखिक शिकायत से नाराज हैं जिससे अंदेशा है कि वह बच्ची के इलाज में लापरवाही बरत सकते हैं, यदि इलाज के दौरान मेरी बच्ची को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार डॉक्टर मोटवानी होंगे। मामले में डॉक्टर मोटवानी के खिलाफ कार्रवाई की जाने और बच्ची का शाजापुर अस्पताल में ही इलाज किए जाने की मांग की गई है।
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी
जिला अस्पताल में सर्व सुविधा होने के बावजूद डॉ भावेश मोटवानी के द्वारा नवजात बच्चों को रैफर के नाम पर प्रायवेट अस्पताल भेजा जा रहा है, जिसको लेकर ग्राम झोंकर निवासी नजमा बी के द्वारा शिकायत की गई है। शिकायत होने के बाद डॉ मोटवानी अपनी करतूत पर शर्मसार होने की बजाय परिजनों को कानूनी दाव पेंच का भय दिखाकर धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ भावेश के इस कारनामें पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि पीड़िता को न्याय नही दिया गया तो चक्का जाम कर दिया जाएगा।