कारगिल दिवस पर शहीदों के याद में मशाल रैली निकाल श्रद्वासुमन अर्पित

खाचरौद। कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो अध्यक्ष भरत कांकर द्वारा शहीदो की याद में मशाल रैली नगर में निकाली गई। रैली में मशाल के साथ शहीद अमर रहे के जयघोष के साथ युवा कार्यकर्तागण निकले। रैली का समापन शहीद पार्क पर किया गया। जहॉ शहीद स्मारक पर श्रृद्वां सुमन अर्पित किये गये। ततपश्चात सेना से रिटार्यड फौजी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रवीण नायक, मण्डल अध्यक्ष अनिल छाजेड़, श्रीमति मनीषा शर्मा, श्रीमति मधु सोलंकी, नितेश गगरानी, बंटी जायसवाल, विनोद चतुवेर्दी महेश माली आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika