आंगनवाड़ी में पौधारोपण किया

कानड़। पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार को नगर के वार्ड क्रमांक दो की आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर में पौधारोपण किया गया। वार्ड पार्षद विजयालक्ष्मी माली की विशेष उपस्थिति में विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गए। उनकी देखभाल कर उन्हें पेड़ बनाने का जिम्मा लिया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निहारिका सोनी, मनीषा बैरागी, सहायिका हेमलता माली सहित परिसर में संचालित शासकीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व? ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika