आरोपियों की गिरफ्तारी पर 90 हजार का इनाम
उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में गुरूवार-शुक्रवार रात गश्त में आरक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। आरक्षक गंभीर घायल हुआ है। हमला करने वालों की सरगर्मी से तलाश जारी है। एसपी ने गिरफ्तारी पर 90 हजार का इनाम घोषित किया है।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि रात में गश्त पर आरक्षक आकाश जाटव और विक्रमसिंह बैस तैनात थे। गश्त के दौरान रात डेढ़ बजे के लगभग उन्हे तीन संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो तीनों भागने लगे। दोनों आरक्षको ने पीछा किया और एसएस अस्पताल के समीप गली में रोक लिया। एक बाइक से कूद कर भाग रहा था, जिसे विक्रम बैस ने दौड़कर पकड़ा। उसी बीच दो को रोकने पहुंचे आकाश जाटव पर एक बदमाश ने चाकू से वार कर दिया। आकाश चाकू लगने से लहूलुहान हो गया। यह देख विक्रम उसे बचाने के दौड़ा। तभी उसकी गिरफ्त में आया संदिग्ध भाग निकला। घायल आकाश को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां सीने में चाकू का गहरा घाव होना सामने आया। मामले की खबर मिलते ही माधवनगर पुलिस के साथ शहर में गश्त कर रही पुलिस की टीमे पहुंच गई। बदमाशों के पैदल भागने की जानकारी सामने आते ही सरगर्मी से तलाश शुरू की गई। मामले में आरक्षक विक्रमसिंह बैस की शिकायत पर मामले में धारा 109, 121 (1), 121 (2), 132, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज किया। जो जानलेवा हमले और शासकीय कार्य में बाधा का है। थाना प्रभारी के अनुसार घायल आरक्षक की हालत में शुक्रवार शाम तक काफी सुधार आ गया था, उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बाइक चोरी की होना सामने आई
थाना प्रभारी भारती ने बताया कि तीनों बदमाश बाइक पर सवार थे। आरक्षको द्वारा पीछा करने पर हमला कर बाइक छोड़ भागे थे। बाइक नम्बर से तीनों का पता लगाने का प्रयास किया गया तो सामने आया कि बाइक चोरी की है। जिसे 1 जुलाई को चोरी किया गया था। यह जानकारी भी सामने आई कि बाइक देवासगेट थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिसकी जानकारी देवासगेट पुलिस से मांगी गई है। बाइक छोड़ने के बाद तीनों बदमाश एसएस अस्पताल की गली से आरबी झोन की ओर भागे है।
तीनों पर 30-30 हजार का इनाम
एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि आरक्षक पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी प्रदीप शर्मा की ओर से 30-30 हजार का इनाम घोषित किया गया है। तीनों आरोपियों की सूचना देने वाले को 90 हजार के इनाम से पुरूस्कृत किया जायेगा और नाम गोपनीय रखा जायेगा। एएसपी राठौर के अनुसार आरोपियों की तलाश के लिये पांच टीमे बनाई गई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। कुछ जगह बदमाशों का मूवमेंट दिखाई दिया है। जिसके आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।
बदमाशों में नहीं दिख रहा पुलिस खौफ
शहर में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाशों में पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। गुरूवार शाम ही चिमनगंज थाना क्षेत्र में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शहर में हफ्ता वूसली के मामले भी काफी बढ़ गये है। शराब के रूपयों को लेकर बदमाशों द्वारा लोगों को चाकू मारे जा रहे है, जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। गुरूवार-शुक्रवार रात भारत माता मंदिर मार्ग पर महेन्द्र पिता कन्हैयालाल सूर्यवंशी 21 वर्ष निवासी कोट मोहल्ला को शराब के रूपये नहीं देने पर चाकू की मुठ से विष्णु खत्री, प्रदीप खत्री और अनमोल ने घायल कर दिया था। महेन्द्र को बचाने आये उसके साथी नवीन और गर्वांश के साथ मारपीट की गई है। जुलाई माह के 26 दिनों में ही 30 से 35 मामले हफ्तावूसली के सामने आ चुके है।