सोने का रेट पहुंचा 70 हजार से नीचे

इंदौर। भारतीय बाजारों में कस्टम ड्यूटी घटने के बाद सोने की कीमतों में आई जोरदार गिरावट से सराफा बाजार में हलचल बढ़ गई है। आरटीजीएस में सोना 100 रुपये घटकर 70 हजार का घर छोड़कर 69900 प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसे ध्यान में रखते हुए बाजार में आरटीजीएस में सोने का व्यापार बढ़ने की संभावना है।

छोटे निवेशकों के साथ ही जिन घरों में आगे शादियां हैं, उनकी डिमांड बाजार में धीरे-धीरे आने से सोने की कीमतों वापस तेजी देखने को मिली है। इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 300 रुपये सुधरकर 70600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। छोटे निवेशकों के साथ ही जिन घरों में आगे शादियां हैं, उनकी डिमांड बाजार में धीरे-धीरे आने से सोने की कीमतों वापस तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 300 रुपये सुधरकर 70600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों और निवेशकों का रुझान कम होने से सोना वायदा में गिरावट जारी रही। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2400 का घर छोड़ता हुआ 2379 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। चांदी में कारोबार बेहद सुस्त होने के साथ ही कॉमेक्स पर चांदी वायदा भारी घटकर 28.06 डॉलर प्रति औंस रह गई। इस वजह से इंदौर में भी चांदी की कीमतों मे गिरावट जारी रही। चांदी चौरसा नकद में कीमत 350 रुपये घटकर 83350 रुपये और चांदी आरटीजीएस में कीमत 83000 रुपये प्रति किलो रह गई।