‘दासाब’की 109 वीं जयंती : मजदूर जरूरतमंदों को बरसाती चरण पादुकाएं, बीमारों को अस्पताल में फल वितरण

जयंती पर सेवाधाम आश्रम में मास्को की गायिका ने भजन सुनाए, आश्रम में 109 पौधों का रोपण किया

दैनिक अवंतिका के संस्थापक संपादक एवं सर्वहारा वर्ग के ‘दासाब’ स्वर्गीय श्री गोवर्धनलाल जी मेहता की 109 वीं जयंती
ब्रह्मास्त्र उज्जैन

दैनिक अवंतिका के संस्थापक संपादक एवं सर्वहारा वर्ग के ‘दा साब’ स्वर्गीय श्री गोवर्धनलाल जी मेहता की 109 वीं जयंती शुक्रवार को मनाई गई। इस दौरान मजदूर एवं जरूरतमंदों को बरसाती चरण पादुकाएं वितरण की गई और अस्पताल में बिमारों को फल वितरण किया गया। सेवाधाम आश्रम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य रहे ‘दा साब’ ने जीवन पर्यंत मजदूर वर्ग एवं जरूरतमंदों सहित सर्वहारा वर्ग के पक्षधर रहे। उनकी जयंती पर समाज के ऐसे वर्ग को ही चरण पादुकाएं वितरण की गई जो मजबूरी में बरसात के इन दिनों में मेहनत तो करता है लेकिन पैरों में पहनने के लिए जुते नहीं खरीद पाता है। उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के आतिथ्य में दैनिक अवंतिका के संपादक संदीप मेहता समाजसेवी अनिल सक्सेना, मुर्तजाअली बडवाहवाला,अमित नागर, आशीष शर्मा, बृजेश परमार, राकेश परमार सहित अवंतिका परिवारजनों सहित अनेकानेक की उपस्थिति में ऐसे ही मजदूर एवं जरूरत मंदों को बरसाती चरण पादुकाएं वितरित की गई। इस दौरान सैंकडों जरूरतमंद जानकारी लगने पर कार्यक्रम स्थल पर आ पहुंचे और उन्होंने चरण पादुकाएं प्राप्त करते हुए ‘दा साब’ एवं दैनिक अवंतिका परिवार के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की ।

 

सेवाधाम में पौधारोपण
दैनिक अवंतिका के संस्थापक स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल जी मेहता की 109 वीं जयंती के अवसर पर सेवा धाम आश्रम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आश्रम संचालक सुधीर भाई ने रखा। इस दौरान उन्होंने आश्रम के विभिन्न भागों में 109 पौधों का रोपण करवाया। दैनिक अवंतिका के संपादक संदीप मेहता ने इस अवसर पर आश्रम में पहुंचकर पौधारोपण किया। आयोजन के दौरान आश्रम में मास्को से आई गायिका दिनारा ने भजन सुनाए।

 

अस्पताल में फल वितरण
मजदूर संघ के संस्थापक सदस्यों में शुमार रहे ‘दा साहब’ दैनिक अवंतिका के संस्थापक संपादक स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल जी मेहता की जयंती के उपलक्ष में दैनिक अवंतिका परिवार ने शुक्रवार शाम को जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह अत्यावश्क कार्यों में व्यस्तता के कारण शरीक नहीं हो सके उन्होंने कार्यक्रम को सराहा और अनुमोदित किया इसके उपरांत मरीजों को फल वितरण किया गया। समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही अन्यानेक लोगों की उपस्थिति में इस दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों में रूग्ण लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के साथ फलों का वितरण किया गया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों को भी फल वितरित किए गए।