देवास जिले की नगर पंचायत करनावद में डायरिया के आउट ब्रेक पर पहुंची भोपाल से राज्य स्तरीय और एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की टीम

ब्रह्मास्त्र देवास

जिले की नगर पंचायत करनावद में डायरिया के आउट ब्रेक पर भोपाल से राज्य स्तरीय टीम पहुंची और एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की टीम ने नगर में भ्रमण कर घर-घर जाकर आउट ब्रेक की संभावित स्थिति देखी। नगर में पीने के पानी के सप्लाई स्त्रोत को देखा और नागरिकों से बात की।
नगर पंचायत करनावद में विगत दिनों उल्टी दस्त की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में कैम्प लगाकर पीड़ित मरीजों की जांच, स्क्रीनिंग और उपचार कर दवाईयां दी। स्वास्थ्य केन्द्र में 22 जुलाई से लगातार शिविर आयोजित कर 80 मरीजों का उपचार किया गया।

भोपाल से राज्य स्तरीय टीम और एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की टीम में डिप्टी डायरेक्टर संचालनालय भोपाल डॉ राजेश सिसोदिया, स्टेट एपिडिमियोलाजिस्ट डॉ शव्या सालम शामिल थे। एमजीएम मेडीकल कॉलेज इंदौर की टीम में एमडी पीएसएम डॉ संजय सिलावट, एमडी मेडिसीन डॉ मनोज गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र राजपूत, डॉ अमित नगर, डॉ अभिषेक कुमरावत शामिल थे। दल ने स्वास्थ्य केंद्र में पीड़ितों का उपचार किया गया रिकॉर्ड देखा। चिकित्सक स्टॉफ से चर्चा की। टीम ने नगर में भ्रमण कर घर घर जाकर आउट ब्रेक की स्थिति देखी।

राज्य स्तरीय टीम के डॉ राजेश सिसोदिया ने निर्देश दिए कि नगर के सभी 15 वार्डो की पानी की टंकियों और मैन टंकी को नियमित साफ करें। रिकॉर्ड रखे, स्वास्थ्य, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नियमित निगरानी रखने और जांच उपचार कर जिंक, ओआरएस प्रदान करने के निर्देश दिए। घरों में पानी की टंकियों को साफ रखने और आसपास गंदगी ना होने दे स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी।

सीएमएचओ डॉ. एम. एस. गौसर ने बताया कि करनावद में डायरिया आउट ब्रेक के पूर्व 11 माह की बालिका और एक 80 वर्षीय महिला का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, उपचार के दौरान इनकी मृत्यु हुई थी, उनके घर भी टीम पहुंची और परिजनों से बात कर जानकारी ली, आस-पास के घरों से पानी के सैंपल लेकर जॉच के लिए मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजे गए।

सीएमएचओ डॉ. एम. एस. गौसर ने बताया कि नगर में अब सामान्य स्थिति है। नगर मे पानी की टंकी की साफ-सफाई की गई, ब्लीचिंग, लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे किया जा रहा है। दल के साथ जिला एपिडिमियोलाजिस्ट डॉ कर्त्तव्य कुमार तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ रश्मि दुबे, जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, बीएमओ डॉ हेमंत पटेल, बीपीएम रतनसिंह जामले सहित चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।