9वीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत

फाइनल में भारत का सामना कल श्रीलंका और पाकिस्तान की विजेता से होगा

बांग्लादेश ने 80 रन बनाए, भारतीय ओपनर्स ने 11 ओवर में मैच जीता

ब्रह्मास्त्र दांबुला

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम 9वीं बार इस टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश पर 10 विकेट की जीत हासिल की। फाइनल में भारत का सामना 28 जुलाई को श्रीलंका और पाकिस्तान की विजेता से होगा।

दांबुला में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 80 रन ही बना सकी। 81 रनों का टारगेट भारतीय ओपनर्स ने सिर्फ 11 ओवर में चेज कर लिया। स्मृति मंधाना ने 55 और शेफाली वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया। इससे पहले गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। रेणुका को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में महज 10 रन खर्च किए।

Author: Dainik Awantika