सूर्य और शनि के आमने-सामने होने से बनेगा समसप्तक योग

वर्तमान में शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान है. वहीं सूर्य कर्क राशि में विराजमान है. लेकिन 16 अगस्त को सूर्य देव सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और शनि के अपनी स्वराशि होने पर दोनों एक दूसरे से 180 डिग्री पर मौजूद है, जिसके कारण दोनों ग्रह एक दूसरे से 7वें भाव में संचार करते हुए एक दूसरे पर दृष्टि डालेंगे. ऐसे में समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. इस पावरफुल योग के बनने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है.
वृषभ
कार्यक्षेत्र में आपको सराहना मिलेगी और आपको बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. प्रोपर्टी, मकान या फिर गाड़ी खरीदने का योग है. संतान सुख भी मिल सकता है.समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी और वैवाहिक सुख मिलता रहेगा.कार्यस्थल में आपके द्वारा किए गए काम से आपको सराहना मिल सकती है. इसके साथ ही सैलरी में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है.

सिंह
सरकारी नौकरी के योग बन रहे हैं, प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं.अचानक धनलाभ हो सकता है और अच्छी खबर मिल सकती है. पति पत्नी के बीच की अनबन खत्म होगी और पूरा सहयोग मिलेगा.इसके साथ ही आपको आकस्मिक धन लाभ के साथ कोई बड़ी गुड न्यूज मिल सकती है.पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है. जीवनसाथी का भी पूरा साथ मिलेगा.

वृश्चिक
विदेश से लाभ होने के साथ ही उच्च शिक्षा की इच्छा भी पूरी हो सकती है.प्रोपर्टी-गाड़ी या फिर मकान की खरीद भी कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति से भी लाभ होगा.कोर्ट कचहरी का कोई मामला था तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. मकान, वाहन, संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. जमीन-जायदाद में भी खूब लाभ मिलने वाला है. कोई पुरानी प्रॉपर्टी आपको मिल सकती है.