कावड यात्रा एवं भव्य कलशयात्रा के संबंध में बैठक आयोजित हुई

तनोडिया। रविवार को नगर में स्थित खेड़ापति सरकार मंदिर परिसर में कावड यात्रा एवं कलशयात्रा से सम्बंधित बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाली दिनांक 5 – 6 अगस्त को कावड यात्रा उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर एवं 11 अगस्त रविवार को कलशयात्रा बाबा बैजनाथ महादेव आगर के लिए निकलेगी। और कावड यात्रा 5 अगस्त को सनातन चौक पर स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि विश्राम घट्टिया धर्मशाला में रहेगा। तथा अगले दिन सुबह पुन: यात्रा प्रारम्भ होकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच कर मां शिप्रा के जल से बाबा का जलाभिषेक करेगी। कावड यात्रा में जो भी शिव भक्त चलेंगे। उनका पंजीयन अनिवार्य है जो कि समिति के सदस्य करेंगे। और दुसरी कलशयात्रा 11 अगस्त रविवार को सुबह 8 बजे मनकामेश्वर महादेव मंदिर से प्रस्थान करेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बाबा बैजनाथ महादेव आगर का जलाभिषेक करेगी। बैठक में समस्त शिव भक्त शामिल हुए।

Author: Dainik Awantika