650 करोड़ के बजट से बढ़ेगी भोपाल-रामगंज मंडी रेल की गति

ब्यावरा/राजगढ़। जिलेवासी विगत 5 वर्षों से इंतजार कर रहे बहुप्रतीक्षित भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन को प्रधानमंत्री फास्ट ट्रैक योजना में शामिल तो किया गया है, लेकिन पिछले 5 वर्षों से रेल लाइन के कार्य को गति देने के लिए शासन – प्रशासन स्तर पर निर्धारित समय सीमा में काम पूरा कराए जाने के निर्देश जारी ही हो रहे हैं। बावजूद इसके कार्य की गति धीमी होने के कारण योजना का टाइम लिमिट आगे बढ़ता जा रहा है। पहले यह योजना 2022 तक शुरू होना थी। फिर 2 साल का समय और बढ़ाया गया अब दिसंबर 20 25 तक इसका कार्य पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक जिले में भू-अर्जन के बाद मुआवजा का निराकरण भी नहीं होने व अनेक किसानों को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायते भी सामने आ रहे हैं। सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र में किसान अभी भी भटक रहे हैं। भोपाल से लेकर राजस्थान की सीमा तक अभी रेल लाइन की प्रगति में रेलवे ट्रैक, विद्युतीकरण, ब्रिज, ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन से लेकर नदियों पर बनने वाले बड़े ब्रिज का काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। जिले में नेशनल हाईवे आगरा मुंबई एवं जयपुर जबलपुर मार्गो को क्रॉस कर राजधानी भोपाल पहुंचने वाली इस ट्रेन के विस्तार कार्यों में अभी रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज निर्माण ट्रैक डालने के लिए अर्थ वर्ग को पूरा किया जा रहा है।
ब्यावरा जंक्शन की तैयारी में जुटा रेल विभाग
राजस्थान के कोटा जयपुर मार्गों को मिलने वाले इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर प्रदेश की सीमा में ब्यावरा को जंक्शन बनाया गया है। जिसके तहत यात्रियों की सुविधाओं के लिए पुट ओवर ब्रिज, रेलवे विस्तार को लेकर काम जारी है। वही 22 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल होने के कारण मॉडल स्टेशन के रूप में स्थापित होगा। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने रेलवे विभाग ने रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए प्लेटफार्म बढ़ाने के साथ एक और पुट ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू किया है। करोड़ों के लागत में निर्माण कार्य ठेकेदार और अर्दलियों के भरोसे करवाए जाने से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। रेल विभाग का तकनीकी अमला शाजापुर स्थापित होने से एसएसई से लेकर इंजीनियर शाजापुर रहते हैं और उनके निर्देश पर सहायक तकनीकी कामों को पूरा कर रहे हैं। पिछले पिछवाड़े में भोपाल रेल मंडल से आई तकनीकी टीम ने ब्यावरा रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों को घटिया बताते हुए जहां तकनीकी विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।