महाकाल क्षेत्र का दादा हूं, 25 हजार रुपए देना पड़ेगे -हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने बाइक सवार से की रंगदारी
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। महाकाल मंदिर जा रहे बाइक सवार को बदमाश ने रोका और 25 हजार रूपये हर माह देने की रंगदारी करते हुए कहा कि महाकाल क्षेत्र का दादा हूं। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये है।
नई सड़क क्षेत्र में रहने वाला कपिल पिता राजेंद्र कसेरा 32 वर्ष शुक्रवार शाम को बाइक से महाकाल मंदिर जा रहा था। २4 खंबा माता मंदिर की गली में उसे बदमाश इरफान पिता अजीज मुंबईया ने रोक लिया। बदमाश का कहना था कि महाकाल क्षेत्र का दादा हूं, नेतागिरी करना है और उज्जैन में रहना है तो 25 हजार रुपए महीना देना होगा। कपिल ने रुपए देने से मना किया तो बदमाश ने मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने बीच बचाव किया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। महाकाल थाना सहायक उपनिरीक्षक अशोक गुप्ता ने बताया कि बदमाश इरफान क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। शुक्रवार शाम ही हरसिद्धी मंदिर के सामने तिलक लगाने का काम करने वाले कृष्णा उर्फ कालू पिता प्रकाश मराठा निवासी हरसिद्धी फुटपाथ को रोक बदमाश आरिफ 50 रुपये देने का दबाव बनाया। कालू के मना करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। महाकाल थाना एसआई रामनाथ भारती ने बताया कि बदमाश के खिलाफ मारपीट और हफ्ता वसूली का प्रकरण दर्ज किया गया है। विदित हो कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों द्वारा हफ्ता वसूली को लेकर लोगों के साथ मारपीट और धमकाने की घटना-वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। बदमाश यहां हार फूल प्रसाद की दुकान लगाने वालों के साथ आॅटो चालक और होटल, गेस्ट हाउस चलाने वालों के साथ लगातार रुपयो की मांग कर धमकी दे रहे हैं। पुलिस हफ्ता वूसली के प्रकरण दर्ज कर रही है, लेकिन बदमाशों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।