प्रदेश में मूसलाधार बारिश, इंदौर-उज्जैन जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों का माहौल पानी पानी हो गया है। लगातार बारिश से अधिकतर जगहों पर जलभराव की स्थिति है। जहां प्रदेश के प्रमुख नदी नाले जहां ऊफान पर है, वहीं जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
खास कर निचली बस्तियों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इंदौर-उज्जैन जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 40 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी दी गई है। प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर संभाग में भारी बारिश के आसार है। इसी तरह प्रदेश के शहडोल, रीवा, और सागर जिले में अतिवृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल में बने लो प्रेशर सिस्टम के चलते ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश देखने को मिलेगी। मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।