हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों से इजरायल में 12 की मौत
तेल अबीब। हिजबुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट दागे हैं, जिसके बाद इजरायल में 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद हिजबुल्लाह से बदला लेने की मांग की जा रही है। इजरायल की सेना ने हमले के बाद कहा है कि वह हिजबुल्लाह को जवाब देने के लिए तैयार है। इस हमले को इजरायल ने 7 अक्टूबर के बाद से अपने खिलाफ सबसे घातक हमला बताया है।
इजरायल ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायली क्षेत्र में घुसने वाले लगभग 30 रॉकेटों की पहचान की है। उसने इस हमले के लिए ईरान से समर्थन हासिल कर रहे लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना ने इजरायल-लेबनान सीमा पर लंबे समय से चल रहे संघर्ष में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की आशंका जताई है। कुछ इजरायली राजनेताओं ने जवाबी कार्रवाई की मांग की है।