उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा वैष्णवी जायेगी लद्दाख

देवास। लद्दाख में आयोजित आठवीं पेंचक सिलाट फेडरेशन कप का आयोजन आगामी माह में 1 से 4 अगस्त 2024 तक एनडीएस इंडोर स्टेडियम लेह लद्दाख में होना है। जिसमें मध्यप्रदेश के कुल 26 खिलाड़ी इस फेडरेशन कप में कोच अभय श्रीवास के सानिध्य में भाग लेंगे और अपना प्रदर्शन करेंगे। उत्कृष्ट विद्यालय की वैष्णवी सूर्यवंशी 9वीं की छात्रा पूरे स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगी। वैष्णवी पूर्व में भी कई स्पर्धा में भाग लेकर स्वर्ण पदक हासिल किए है। वैष्णवी को इस अवसर पर प्राचार्य सुधीर सोमानी, धुव्र कुमार शर्मा, संतोष वर्मा, पवन पटेल, सीएम पटेल, अलका जैन, कीर्ति शर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Author: Dainik Awantika