गाँव में से निकल रही बड़ी लाइन से हो रहे हादसे, मोर की करंट से मृत्यु
रुनिजा। बड़गावा गांव के बीचो बीच निकल रही विद्युत हाई टेंशन बड़ी लाइन से आये दिन कोई ना कोई घटना लगातार हो रही है। ऐसी ही घटना शनिवार को घट गई। बड़ी लाइन के चपेट मे आने से दो राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गई! इस बारे जानकारी देते हुए नन्द किशोर धाकड़ ने बताया कि इसके पूर्व भी ऐसी ही घटना मे एक मोर मयूर और तीनो बंदरो की तार के चपेट मे आने से हो गई थी । इस बड़ी लाइन को गांव से बाहर निकलने को लेकर कई आवेदन दे चुके है ।मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकसित भारत यात्रा मे भी अधिकारियो को भी अवगत करा दिया गया । और ग्राम पंचायत के द्वारा बड़ी लाइन को गांव से बाहर करने हेतु रूनीजा वितरण केंद्रे के अधिकारी का सम्म्मान भी किया जा चूका है ।पर अभी तक बड़ी लाइन की गांव से बाहर नहीं किया गया! लगता है की विद्युत मण्डल के अधिकारी किसी बड़े हादसे का होने का इंतजार कर रहे है । मोर की दुखद मृत्यु होने पर ग्रामवासियों ने अंतिम यात्रा निकालकर विधि विधान से समाधि दी गई। अंतिम यात्रा अजय धाकड़ ,मोहन नाथ , गोपाल पटेल, राहुल पाटीदार , सेवाराम धाकड़, सुनील बम्बोरिया ,दशरथ नंदेड़ा, योगेश कावरिया सहित कई ग्रामीण जन शामिल हुए।