दैनिक अवन्तिका उज्जैन में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकलेगी। भगवान महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। सवारी महाकाल मंदिर से दोपहर 3:30 बजे नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी, और शिप्रा तट पर पहुंचकर अभिषेक-पूजन किया जाएगा। छिंदवाड़ा के आदिवासी लोक कलाकार और भोपाल पुलिस बैंड भी सवारी में शामिल होंगे। छिंदवाड़ा के आदिवासी लोक कलाकारों होगा दल शामिलइस बार श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप लोक कलाकारों के दल को शामिल किया जा रहा है। सोमवार को दूसरी सवारी में छिंदवाड़ा के आदिवासी लोक कलाकारों का दल शामिल होगा।पुलिस जवान देंगे बैंड प्रस्तुति भोपाल पुलिस मुख्यालय से आए 350 जवानों का पुलिस बैंड भी शिप्रा तट पर अपनी प्रस्तुति देगा