मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता बरकरार
मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता बरकरार है। मानसून द्रोणिका अब भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है। इसके अलावा मप्र से सटे महाराष्ट्र में शियर जोन भी सक्रिय है।
इन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में पर्याप्त नमी आ रही है। इससे अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा हो रही है। बता दें कि इस सीजन में अब तक प्रदेश में कुल 447.4 मिमी. वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (418.4 मिमी.) की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। इन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में पर्याप्त नमी आ रही है। इससे अधिकांश हिस्सों में अच्छी वर्षा हो रही है। बता दें कि इस सीजन में अब तक प्रदेश में कुल 447.4 मिमी. वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (418.4 मिमी.) की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। सोमवार को प्रदेश के 11 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को नर्मदापुरम, देवास, मंदसौर जिलों में अधिकांश स्थानों में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं बैतूल, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर, पांढुर्णा जिलों में भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, भोपाल, झाबुआ, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में भी रुक-रुक बौछारें पड़ सकती हैं।।