सिंहस्थ के पूर्व इंदौर से उज्जैन रोड पर 25 किमी के हिस्से में मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना

 

इंदौर।  2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के पूर्व इंदौर से उज्जैन रोड पर 25 किमी के हिस्से में मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। इसका ज्यादातर हिस्सा इंदौर शहरी क्षेत्र में ही रहेगा। कोशिश है कि सिंहस्थ के दौरान इंदौर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को ज्यादा भटकना न पड़े और मेट्रो ट्रेन से वे उज्जैन रोड पर आ जाएं।
कोशिश है कि सिंहस्थ पूर्व 25 किमी तक के सफर पर मेट्रो ट्रेन उज्जैन की दौड़ सके।  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर दोबारा सर्वे पूरा हो गया है। जल्दी ही इसकी रिपोर्ट दी जाएगी। सिंहस्थ से पहले खजराना रिंग रोड तक का काम पूरा कर मेेट्रो के नियमित संचालन की कोशिश की जा रही है। डिपो से रिंग रोड तक के आठ मेट्रो स्टेशनों का काम भी जल्दी ही पूरा करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ के दौरान हजारों श्रद्धालु इंदौर से होकर जाते हैं। इस बार मप्र सरकार 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगा रही है। जाहिर है कि इंदौर से सडक़ मार्ग से श्रद्धालुओं की भारी संख्या रहेगी। तब ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए मेट्रो के संचालन की योजना बनाई हैै। सिंहस्थ से पहले खजराना रिंग रोड तक का काम पूरा कर मेेट्रो के नियमित संचालन को लेकर चर्चा हुई है। डिपो से रिंग रोड तक के आठ मेट्रो स्टेशनों का काम भी पूरा करने को कहा गया है। आईडीए ने एमआर-10 ब्रिज के पास एक इंटर स्टेट बस स्टेशन भी बनाया है। इस स्टेशन का सिंहस्थ के समय सबसे ज्यादा उपयोग किया जाएगा। इस स्टेशन की क्षमता डेढ़ सौ बसों की है। इस स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का काम भी जारी हैै, ताकि बस स्टेशन पर उतरने वाले यात्री मेट्रो ट्रेेन में यात्रा कर उज्जैन रोड की तरफ जा सके,क्योंकि सिंहस्थ के दौरान इंदौर-उज्जैैन रोड पर अस्थाई बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे।