ट्रू कॉलर पर लगा रखा था सांसद फिरोजिया का नाम
उज्जैन। सांसद के नाम पर लोगों को झांसा देने के लिये शातिर ठग ने ट्रू कॉलर पर अनिल फिरोजिया सेट कर लिया था। महाराष्ट्र से गिरफ्त में आने के बाद उसे पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया है। अब उसे मुम्बई ले जाया जाएगा। उज्जैन-आलोट संसदीय सीट के भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से राम मंदिर के लिये चंदा मांगने और अधिकारियों को धमकाकर लोगों को नौकरी पर रखने का झांसा देने वाले को माधवनगर पुलिस नांदेड महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लाई थी। जिसने पूछताछ में लोगों के साथ सांसद नाम से धोखाधड़ी करना कबूल कर लिया है। रविवार को उसे न्यायालय में पेश कर पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया है। शातिर ठग राजस्थान के नागौर का रहने वाला सुरेन्द्र पिता बेनीगोपाल शर्मा 30 साल है। तीन साल पहले पत्नी और परिवार को छोड़कर कर मुम्बई आ गया था। उसने मुम्बई के जिलों में लोगों से धोखाधड़ी की है। उसने राम मंदिर के लिये सांसद के नाम से जयपुर के रिटायर्ड बैंक अधिकारी राजीव कुमार गौर से 31 हजार अपने बैंक अकाउंट में डलवा लिये थे और सांसद के भतीजे से उनकी बेटी का रिश्ता करने की बात कहीं थी। गंजबासौदा के होटल कारोबारी रंजीतसिंह तोमर को रिसोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा और राममंदिर के लिये चंदा मांगा था। हरियाण के जयप्रकाश से शादी कराने और कलकत्ता बंधन बैंक के मुख्य प्रबंधक को सांसद के नाम से बैंक में एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात कहीं थी। टीआई मनीष लोधा के अनुसार उसे मुम्बई ले जाया जा रहा है। जहां उसके बैंक अकाउंट की डिटेज निकाली जाएगी। वहीं उसके साथ जुड़े लोगों का सुराग जुटाया जाएगा। मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।