रतलाम के चर्च में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण का खेल, धर्म बदलवाने के आरोप में युवक हिरासत में
ब्रह्मास्त्र रतलाम
रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के आमलीपाड़ा पंचायत के ग्राम लाखिया में खेत में बने चर्च में इलाज के नाम पर आदिवासी समाज के महिला और पुरुषों के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आदिवासियों को इलाज के नाम पर यहां बुलाया जाता और ईसाई धर्म की प्रार्थना करवाई जाती थी। आदिवासियों को इलाज के नाम पर इकट्ठा करने और धर्मांतरण के लिए एकत्रित करने वाले लाखिया गांव के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीडीनगर पुलिस ने हिरासत में लिए युवक के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में केस दर्ज किया है।
विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि गांव लाखिया में धर्मांतरण की शिकायत मिली थी। गांव में खेत के बीच चर्च बना हुआ है।
जिसमें आदिवासियों को इलाज के लिए बुलाकर उनसे प्रभु यीशु की प्रार्थना करवाई जाती थी। इससे साफ लग रहा है कि यहां धर्मांतरण का खेल चल रहा है। उन्होंने डीडीनगर पुलिस थाने पर इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। कमरे में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे प्रभु यीशू की प्रार्थना में लीन थे। हिंदू संगठनों के लोगो की शिकायत पर जब संगठन के लोगों के साथ पुलिस लखिया गांव में खेत के बीच बने चर्च में पहुंची तो देखा कि चर्च में दो सौ से ज्यादा महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद थे। पुलिस जब धर्मांतरण में अहम भूमिका निभाने वाले एक युवक को अपने साथ लाने लगी तो महिलाएं और पुरुष विरोध में उतर गए और कहने लगे कि ये हमारे प्रभु हैं। इन्हें नहीं ले जाने देंगे। पुलिस चर्च में मौजूद लोगो को समझा बुझाकर युवक को अपने साथ थाने लेकर पहुंची।
गांव के सरपंच-सचिव को भी नहीं लगी भनक
जिस जगह धर्मांतरण का खेल चल रहा था, बताया जाता है कि पिछले करीब 10-12 वर्षों से यह चर्च संचालित हो रहा है लेकिन आसपास के लोगों के अलावा ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। बेरोरटोक यहां घर में चर्च संचालित होता रहा।
झाबुआ से भी पहुंचते थे लोग
प्रार्थना में मोरवनी क्षेत्र के अलावा, रावटी क्षेत्र से लेकर झाबुआ जिले के लोग भी अपने बीमार बच्चों को प्रार्थना में लेकर पहुंचे थे। इनका मानना था कि प्रार्थना से उनके बच्चे ठीक हो जाते हैं। जिस युवक को हिरासत में लिया उसने भी अपने पुत्र के ठीक होने का दावा किया है।
टीआई ने कहा शिकायत पर की गई कार्यवाही
दीनदयाल नगर थाना टीआई रविन्द्र दंडोतिया ने बताया कि हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को आमलीपाड़ा पंचायत के लाखिया गांव में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। काफी संख्या में यहां लोग प्रार्थना के लिए एकत्रित थे। प्रार्थना करवाने वाले युवक को हम थाने लेकर आए हैं।