कोर्ट में नियमित सुनवाई आज से होगी शुरू

उज्जैन। जिला न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक प्रकरणों की ही सुनवाई की जा रही थी किंतु कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगभग समाप्त होने को है। इन बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा उच्च न्यायालय व समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में 14 फरवरी सोमवार से नियमित रूप से सुनवाई प्रारंभ की जा रही है तथा न्यायालयों में संपूर्ण कार्य भौतिक उपस्थिति के माध्यम से किया जावेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष नितिन जोशी एडवोकेट ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर माह जनवरी में प्रारंभ होने से उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा सर्कुलर जारी कर न्यायालयों में सीमित कार्य प्रारंभ कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की जा रही थी व पक्षकारों की उपस्थिति से छूट प्रदान की थी किंतु महामारी की संक्रमण दर निम्न होने से मध्य प्रदेश के समस्त न्यायालयों में पूर्व व्यवस्था अनुसार भौतिक सुनवाई प्रारंभ कर समस्त प्रकरणों में सुनवाई प्रारंभ की जा रही है।