अमरपुरा में गिरा मकान, बुजुर्ग महिला की मौत

उज्जैन। तोपखाना क्षेत्र के पास अमरपुरा में सोमवार शाम को जर्जर मकान गिर गया। मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला रईसाबी पति खुर्शीद खान 50 वर्ष की दबने से मौत हो गई। हादसे में बुजुर्ग महिला का पुत्र हैदर 26 वर्ष घायल हुआ है। मकान गिरने के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दोनों मां-बेटे को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। खाराकुआ पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मÞतक बुजुर्ग महिला का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा है।

Author: Dainik Awantika