जबलपुर में बरगी डैम के 7 गेट खुले, उज्जैन में शिप्रा के तट पर मंदिर डूबे, शाजापुर में घर-दुकानों में पानी भरा
दैनिक अवन्तिका भोपाल
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। भोपाल में सोमवार सुबह धुंध के साथ हल्की बारिश हुई। उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर मंदिर डूब गए हैं। शाजापुर में बाढ़ आ गई है, जिससे घर और दुकानों में पानी भर गया है।
जबलपुर में बरगी डैम का जलस्तर बढ़कर 418.55 मीटर पर पहुंच गया है। इसके 21 में से 7 गेट सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे खोल दिए गए। फुल टैंक लेवल 422.76 मीटर है। विदिशा में संजय सागर बांध के 2 गेट खोले गए हैं। बैतूल के सतपुड़ा डैम के 5 और पारस डोह डैम के 2 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।