खंडहर में छुपकर लगा रहे थे हार-जीत का दांव
उज्जैन। खंडहरनुमा मकान में छुपकर ताश-पत्ती से हार-जीत का दांव लगाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी की और 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी के खिलाफ जुआं एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि रविवार देर रात कमरी मार्ग बड़ा रोजा के समीप गली में बने खंडहरनुमा मकान में कुछ लोगों के जुआं खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की। खंडहर में दबिश देते ही कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन चारों और पुलिसकर्मी खड़े थे। मौके से 10 लोगो को हिरासत में लिया गया। जिनके पास से ताश पत्ती के साथ 13 हजार 579 रुपये नगद बरामद किये गये। सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की हिरासत में आये अब्दुल अजीज, अब्दुल कादर, सिराज निवासी वृदांवनपुरा, अली हुसैन, मोहम्मद सलीम, मुमताज, अनवर, साबिर हम्मालवाड़ी मोहम्मद युसुफ कामदारपुरा, आमिन बोहरा कब्रस्तान शामिल है।