महाकाल की पालकी उठाने वाले कहार की बिगड़ी तबीयत
उज्जैन। श्रावण-भादौ मास के दौरान बाबा महाकाल की पालकी उठाने वाले कहार की सोमवार शाम दूसरी सवारी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैकअप के बाद पैरालिसिस अटैक आना बताया। कहार का उपचार चल रहा है। नृसिंहघाट कालोनी में रहने वाला दीपक पिता राजू 28 वर्ष बाबा महाकाल के नगर भ्रमण के दौरान पालकी उठाने का काम कहार के रूप में करता है। सोमवार को दूसरी सवारी के दौरान वह मंदिर पहुंचा था, शाम 4 बजे पालकी मंदिर से बाहर आई। दीपक साथी कहारों के साथ पालकी कंधों पर उठाकर सिद्ध विनायक गणेश मंदिर तक आया, उसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और बेसुध हो गया। उसे तत्काल सवारी के दौरान साथ चल रही एम्बुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चैकअप के बाद पैरालिसिस अटैक आना बताया। उसे उपचार के लिये भर्ती किया गया है। महाकाल मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया कि कहार का उपचार चल रहा है। उसके उपचार संबंधी खर्च के लिये मंदिर समिति द्वारा मदद की जायेगी।