सजधज कर आती थी वारदात करने महिला

xr:d:DAFTZ64fnI4:369,j:3352218423931473833,t:24010405

उज्जैन। जीआरपी ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों को सामान चोरी करती थी। वारदात के लिये सजधज कर आती थी और निकल जाती थी। उसे मुम्बई के यात्री का पर्स चोरी करना मंहगा पकड़ गया। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीलाल चौधरी ने बताया कि मुम्बई से धार्मिक यात्रा पर राकेश मोरे उज्जैन आये थे। रविवार को धार्मिक यात्रा पूरी करने के बाद वापस लौटने के लिये रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां प्लेटफार्म नम्बर-1 पर ट्रेन के एसी कोच में चढ़ने के बाद उनकी जेब से पर्स चोरी हो गया। सात हजार रूपयों से भरा पर्स चोरी होने पर राकेश मोरे ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस टीम ने प्लेट फार्म पर लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें एक महिला ट्रेन के एसी कोच से उतरती दिखाई दी। शंका होने पर उसकी तलाश के जवानों को भेजा गया। उक्त महिला प्लेटफार्म के बाद रेलवे परिसर में दिखाई दी। जिसे कस्टडी में लिया गया और पूछताछ के लिये थाने लाया गया। जहां उसने पर्स चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। उसके पास से 7 हजार रूपयों से भरा पर्स और 2 हजार रूपये अतिरिक्त बरामद किये गये। उसने 2 अन्य वारदात करना भी कबूल किया है। थाना प्रभारी के अनुसार महिला नागदा की रहने वाली है। उसने पूछताछ में बताया कि वह अच्छे कपडेÞ पहनकर आती थी और भीड़भाड़ के बीच ट्रेनों के एसी कोच में चढ़ती थी, कपड़ो से उस पर किसी को शंका नहीं होती थी और आसानी से वारदात कर निकल जाती थी। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के संबंध में नागदा पुलिस से संपर्क कर उसकी जानकारी मांगी गई है। उसके साथ अन्य किसी के शामिल होने को लेकर भी तस्दीक की जा रही है।