सावधान ! बारिश और बारिश थमते ही हो सकती है बीमारियां
उज्जैन। अभी भले ही जोरदार बारिश हो रही है लेकिन चिकित्सकों का यह कहना है कि यह मौसम बीमारी फैलाने वाला भी होता है। इसलिए बारिश और बारिश थमने
के साथ होने वाली मौसमी बीमारियों से सावधानी बरतने की जरूरत है।
सलाह दी है कि वे इस मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें, क्योंकि बारिश थमने के बाद उमस के साथ गर्मी भी बढ़ेगी, जो मौसमी बीमारियों के वायरस के लिए प्रतिकुल समय रहता है। ऐसे में लापरवाही करने वाले लोग मौसमी बीमारी के चपेट में आएंगे। ऐसे में बीमारियों को लेकर आने वाले दिन बेहद संवेदनशील रहेगा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों का भी विशेष ख्याल रखने की सलाह दी है। से जो बीमार चल रहे हैं, उनके लिए यह मौसम लापरवाही बरतने की दशा में बेहद खतरनाक साबित हो सकता हैं। क्योंकि इस तरह का मौसम कमजोर लोगों पर हमला कर उन्हें और भी बीमार बना देता है। खासकर सर्दी-खांसी और बुखार के साथ बदन दर्द हालत खराब कर देता है।