आज मोहन यादव कैबिनेट की बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। सुबह 11 बजे मंत्रालय में बैठक होगी। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी। महिलाओं से जुड़ी योजनाओ को भी मंजूरी मिल सकती है।

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए की सीएम की घोषणा पर कैबिनेट में मुहर लगेगी। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उज्जवला लाभार्थी और लाडली बहनाओं के लिए योजना जारी रखने का प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री बीमा योजना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बीमा देने पर भी मुहर लग सकती हैं। प्रदेश में जिलों की सीमाएं बदलने वाली है। इसके लिए प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोगजल्द बनेगा। इसके अंतर्गत जिलों की सीमाओं की समीक्षा होगी। वहीं नए जिलों की सीमाओं में भी बदलाव हो सकता है। इसमें भौगोलिक स्तिथियों के आधार पर पुनर्गठन होगा।

Author: Dainik Awantika