झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा
चक्रधरपुर . हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा मेल झारखंड के चक्रधरपुर में पटरी से उतर गई. इस हादसे में ट्रेन की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं. इससे ट्रेन में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि रेलवे और स्थानीय पुलिस ने अभी तक किसी मौत की पुष्टि नहीं की है. हादसा राजाखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ.
हादसे के वक्त हावड़ा मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से सीएसएमटी मुंबई जा रही थी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही यह ट्रेन राजखरसवां से बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी पटरी से उतर गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के समय पटरी से उतरी मालगाड़ी के कई डिब्बे अभी भी ट्रैक पर थे। इसी बीच पीछे से आ रही हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक पर आ गई और उसका वैगन पटरी से उतरने के बाद पहले से ही पटरी से उतरे मालगाड़ी के वैगन से टकरा गया। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन हावड़ा मेल ड्राइवर को समय रहते इस हादसे का एहसास हो गया और ड्राइवर की सूझबूझ के कारण किसी भी यात्री की जान नहीं गई.