एक बार फिर शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया

उज्जैन। शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते मंगलवार को एक बार फिर शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे रामघाट समेत अन्य घाटों पर स्थित मंदिर डूब गए। शिप्रा नदी के रामघाट पर आरती स्थल सहित पंडे-पुजारियों के तर्पण पूजा स्थल भी डूब गए।

रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद सोमवार रात को करीब 8 बजे गरज-चमक के साथ आधे घंटे की जोरदार बरसात ने शहर में पानी ही पानी हो गया। कुछ ही देर की वर्षा से अनेक स्थानों की सड़के डूब गई। इस के साथ ही शिप्रा के जल संग्रहण एरिया में झमाझम बरसात से देर रात से ही शिप्रा नदी का जल स्तर बढऩे लगा था। मंगलवार सुबह रामघाट पर कई मंदिर डूब की स्थिति में आ गए। हालांकि इस दौरान घाट पर जान जोखिम में डालकर कई लोग डुबकी लगाते दिखे। एसडीईआरएफ और होमगार्ड सहित पुलिस की टीम को घाटों पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। बीते 24 घंटे में मंगलवार सुबह ८.३० बजे तक ३५.६ मिमी (डेढ़ इंच) वर्षा दर्ज की गई।

Author: Dainik Awantika