एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में पिछड़ा इंदौर
इंदौर। स्वच्छता के मामले में देश में नंबर वन रहने वाला इंदौर शहर अब एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी में पिछड़ गया है। हाल ही में जारी एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को 12वां स्थान मिला है, जिससे यह टॉप-10 से बाहर हो गया है।
यह गिरावट इंदौर के लिए एक बड़ा झटका है। लगातार बढ़ती फ्लाइट्स के बावजूद, एयरपोर्ट की सेवाओं में गिरावट आना चिंता का विषय है। पिछले सर्वे में इंदौर टॉप-10 में था, लेकिन इस बार यह 31 बिंदुओं पर किए गए मूल्यांकन में कई मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्थिति को सुधारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
क्यों गिरी रैंकिंग
फ्लाइट्स में देरी: फ्लाइट्स में लगातार देरी होना एक प्रमुख कारण है।
सर्विस क्वालिटी में कमी: यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में कमी आई है।
मेंटेनेंस में खामी: एयरपोर्ट के रखरखाव में भी कमी देखी गई है।