भोपाल में एक कोचिंग का आॅफिस-बेसमेंट सील

बेसमेंट में चल रही थी कोचिंग, एसडीएम ने पुलिस की मौजूदगी में की कार्रवाई

दैनिक अवन्तिका भोपाल

दिल्ली में बेसमेंट में चल रही कअर एकेडमी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मध्यप्रदेश में प्रशासन ने सख्ती कर दी है। भोपाल में मंगलवार को प्रशासन ने एमपी नगर जोन-2 स्थित ‘नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी’ का बेसमेंट और आॅफिस सील कर दिया। बेसमेंट में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जाता है। पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन की टीम एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस की जांच भी कर रही हैं।

एमपी नगर एसडीएम आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में यह कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया, जांच में पता चला कि नरेंद्र सिंह सोमवंशी कौटिल्य एकेडमी बिल्डिंग के बेसमेंट में पढ़ाई होती है। हालांकि, जब टीम मौके पर पहुंची, तब पढ़ाई नहीं हो रही थी, लेकिन भविष्य में यहां कोचिंग संचालित न हो, इसलिए बेसमेंट और आॅफिस सील कर दिया। ऊपरी हिस्से में पढ़ाई चल रही है। एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लॉसेस में भी जांच कर रहे हैं। जांच में यदि बेसमेंट में पढ़ाई होते पाया जाता है तो सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed