अगस्त माह में बदलेगी ग्रहों की चाल, बुध होंगे वक्री
कल से शुरू होने वाले अगस्त माह में ग्रहों की चाल बदलेगी। ज्योतिषियों के अनुसार बुध जहां वक्री होंगे वहीं सूर्य देव भी अपनी राशि का परिवर्तन कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। राशि परिवर्तन का प्रभाव न केवल सभी राशियों पर बल्कि देश और दुनिया में चल रही गतिविधियों पर भी पड़ता है। अगले माह ग्रहों के युवराज बुध वक्रि होंगे और राजा सूर्यदेव भी सिंह राशि प्रवेश करेंगे। सेनापति मंगल शुक्र से कन्या राशि में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि सबसे पहले 5 अगस्त को बुद्धि के देवता ग्रहों के युवराज बुध ग्रह 10 बजकर 26 मिनट पर सिंह राशि में वक्री होंगे। 11 अगस्त को अस्त हो जाएंगे। इसी के साथ ही वक्री बुध वापस कर्क राशि में 22 अगस्त को चले जाएंगे। कर्क में 27 को उदय होकर 28 अगस्त को मार्गी होंगे। 16 अगस्त को देवताओं के राजा सूर्य देव शाम सात बजकर 44 मिनिट अपनी ही राशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। 24 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में रात्रि एक बजकर 16 मिनिट पर प्रवेश करेंगे। इसी तरह 26 अगस्त को मंगल ग्रह मिथुन राशि में तीन बजकर 26 मिनिट पर प्रवेश करेंगे।