वीडियो काॅल पर डिजिटल हाउस अरेस्ट करने का मामला

ग्वालियर। शहर में वीडियो काॅल पर डिजिटल हाउस अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की पत्नी डाॅ. सुजाता बापट को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 38 लाख रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।
ठगी की राशि कई अलग-अलग बैंक खातों मे ट्रांसफर की गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर इन खातों में से एक खाता चिन्हित कर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया । डाॅ. सुजाता बापट ने इस मामले की शिकायत की थी जिसमें उन्होंने एक काॅल पर एक पार्सल बुकिंग की बात होने के बारे में बताया । इसमें ठगों ने पहले वीडियो काॅल कर उन्हें इधर- उधर की बातों में घुमाया फिर उनके खाते में 3 करोड़ 80 लाख रुपए आने की बात कही । जब उन्होंने इस बात को नकारा तो उनसे बातों बातों में उनके अन्य बैंक अकाउंट की जानकारी ले ली गई। ठगों ने उन्हें एक कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट का लेटर भी भेजा । इके बाद ठगों ने उनसे 38 लाख रुपये उनके बताये बैंक खातों मे ट्रांसफर करवा लिए गए। उन्होंने इस ठगी के बारे में साइबर सेल को शिकायत की जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।