इजराइल ने लेबनान पर किया हमला, मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

तेल अबीब। इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार दोपहर लेबनान की राजधानी बेरूत में हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि ये हमला 27 जुलाई को इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में किए गए हिजबुल्लाह के हमला का बदला था। इजराइल की ओर से किए गए हमले में गोलान हाइट्स में किए गए हमले के जिम्मेदार हिजबुल्लाह के कमांडर के मारे जाने की पुष्टि हुई है। दावा किया गया है कि इजराइली सेना ने बेरूत के पास हिजबुल्लाह के सबसे सीनियर मिलिट्री कमांडर फुआद शुकर उर्फ सैय्यद मुहसन को मार गिराया। यूनाइटेड स्टेट्स रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस के अनुसार, मारे गए हिजबुल्लाह के कमांडर के सिर पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम था।
मारा गया शुकर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का सैन्य सलाहकार था और 30 साल से आतंकवादी संगठन में सक्रिय था। शुकर को ‘हज्ज मोहसेन’ और ‘मुहसिन शुकर’ के नाम से भी जाना जाता था।

Author: Dainik Awantika