मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, भारत की झोली में डाला दूसरा ब्रॉन्ज मेडल

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी मनु भाकर ने अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्सड एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसी के साथ मनु एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय बन गई हैं।

मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मंगलवार को कोरिया को 16-10 से हराया। सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक में इस तरह अपना पहला पदक जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। पीएम मोदी ने आगे लिखा, मनु भाकर के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दशार्ता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, भारत को एक और पदक। पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई देता हूं। उनकी उल्लेखनीय टीमवर्क ने शानदार परिणाम दिए हैं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। रक्षा मंत्री ने ओलंपिक में मनु भाकर को दूसरा पदक जीतने पर लिखा, पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने के लिए मनु भाकर पर गर्व है। वह ओलंपिक खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। उनकी अविश्वसनीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और समर्पण ने हमें गौरवान्वित किया है। आने वाले वर्षों में उनके और अधिक गौरव और सफलता की कामना करता हूं। बता दें कि मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इस इवेंट से पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में पहले ही मनु भाकर ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। पेरिस में चल रहे ओलिंपिक गेम्स के चौथे दिन भारतीय प्लेयर्स 5 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग शामिल है।