पवनपुत्र एवं मठ व्यायामशाला के पहलवानों का संभाग कुश्ती में चयन

खाचरौद। जिला स्तर की शालेय क्रीड़ा कुश्ती क्षीर सागर स्टेडियम उज्जैन में सम्पन्न हुई जिसमे कुश्ती कोच डॉक्टर श्याम सिंह पहलवान के शिष्य एवम पवनपुत्र व्यायामशाला तथा मठ व्यायामशाला के पहलवानों ने कुश्ती जीत कर अपना चयन संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा कुश्ती प्रतियोगिता में करवाया बालिका वर्ग में प्रिंसी चौहान, राधा चौहान, अनुष्का वैष्णव, पायल राठौड़, यशश्वी राठौड़, किरण राठौड़, आरोही राठौड़ ने जीत दर्ज की तथा बालक वर्ग में अरहम जैन विजेता हुए तथा आर्या बुंदीवाल, आर्यन बूंदीवाल तथा चंचल लोहार ने श्रेष्ठ प्रर्दशन किया। बालक बालिका पहलवानों की इस उपलब्धि पर पवनपुत्र व्यायामशाला के अध्यक्ष राकेश राठौड़, प्रकाश राठौड़ मलखंब कोच विनोद मालवीय मठ व्यायामशाला के अध्यक्ष रमेश हाइलैंड उस्ताद कनैया लाल धकड़ोलिया ॐ वीर सिंह भदोरिया थाना प्रभारी धनसिंह जी तथा एस.डी.ओ.पी. पुष्पा प्रजापति ने हर्ष व्यक्त कर बालक बालिका पहलवानों को बधाई दी।

Author: Dainik Awantika