खंडवा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप, यात्रियों को उल्टी दस्त की शिकायत

खंडवा। खंडवा रेलवे स्टेशन पर आज तब हड़कंप मच गया जब अजमेर से औरंगाबाद जा रही ट्रेन में 16 यात्रियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद रेलवे स्टेशन पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, जिससे ट्रेन करीब 10 मिनट की देरी से रवाना हुई।

हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहे 16 यात्रियों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर रेलवे स्टाफ को सूचना दी गई। आशंका जताई जा रही है कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला हो सकता है। सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ अलर्ट हो गया और जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को बुलवा लिया गया। ट्रेन के खंडवा स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिया गया था। जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने डॉक्टरों की टीम के साथ स्टेशन पर पहुंचकर यात्रियों का इलाज किया। यात्रियों को स्टेशन पर उतारकर तीन टेबल लगाकर 16 लोगों का चेकअप किया गया। सभी को दवा और ओआरएस दिया गया और ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया। करीब 10 मिनट बाद सभी यात्रियों को उसी ट्रेन से रवाना कर दिया गया।