1000 डमरू एक साथ बजाकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

दैनिक अवन्तिका

उज्जैन।  उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार को महाकाल की सवारी के दौरान 1000 डमरू वादकों द्वारा रामघाट पर 15 मिनट की प्रस्तुति दी जाएगी। यह प्रस्तुति गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए होगी, जिसमें भस्म आरती की धुन पर विशेष गणवेश में वादन किया जाएगा। आयोजन के लिए 3 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika