शर्ताे का उल्लंघन करने पर केस दर्ज

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। महानंदानगर में रहने वाले दो भाईयों के बीच पिछले वर्ष वाहन को लेकर विवाद हो गया था। एक भाई ने दूसरे पर चोरी का प्रकरण दर्ज करा दिया था। माधवनगर पुलिस ने मामला दर्जकर वाहन क्रमांक एमपी 13 डब्ल्यू 0070 बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने वाहन की अस्थाई सुपुर्दगीएक भाई को दे दी थी। न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन था, इस दौरान न्यायालय से वाहन की अस्थाई सुपुर्दगी लेने वाले भाई ने उक्त वाहन को बेच दिया था। मामला न्यायालय के संज्ञान में आने पर न्यायालय की ओर से अरविंद पिता ओमकार प्रसाद मोर्य निवासी मुनीनगर की ओर से सुपुर्दगीनामे की शर्ताे का उल्लंघन कर वाहन विक्रय करने वाले के खिलाफ न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2) का केस दर्ज कराया।

Author: Dainik Awantika