आरक्षक पर चाकू से किया था हमला जेल की सलाखों से माधवनगर की लॉकअप पहुंचे आरोपी
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। आरक्षक पर चाकू से कातिलाना हमला करने वाले 2 आरोपियों को बुधवार दोपहर न्यायालय से जारी हुए प्रोटेक्शन वारंट के बाद केन्द्रीय जेल की सलाखों से माधवनगर थाने की लॉकअप तक लाया गया। हमला करने वाले आरोपियों ने नीलगंगा टीआई पर गोली चलाई थी, जिसके चलते उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
माधवनगर थाने के आरक्षक आकाश जाटव पर 25-26 जुलाई की रात गश्त के दौरान बाइक सवार 3 बदमाशों ने चाकू से कातिलाना हमला कर दिया था। आरक्षक के गंभीर घायल होने पर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई थी। गिरफ्तारी पर 90 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 24 घंटे बाद पुलिस नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया की हमले में शामिल 2 बदमाशों महेश उर्फ गोलू निवासी ग्राम डेलवास रतलाम और राहुल उर्फ अमीरचंद्र निवासी महिदुपररोड से सांवराखेड़ी मार्ग पर मुठभेड़ हो गई थी। आरक्षक पर हमला कर चुके बदमाश महेश ने टीआई पर फायर कर दिया था। टीआई ने जवाबी फायर किया था। महेश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। राहुल बाइक से गिरने पर जख्मी हुआ था। नीलगंगा पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राणघातक हमले और शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज शनिवार को न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दिया था। दोनों का नाबालिग साथी खारवा पुलिस चौकी के जंगलों से पकड़ा गया था। उसे भी बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। आरक्षक को चाकू मारने में माधवनगर पुलिस को महेश और राहुल की तलाश थी। नीलगंगा पुलिस की हिरासत में आने और जेल भेजे जाने पर माधवनगर टीआई ने न्यायालय से दोनों का प्रोटेक्शन रिमांड मांगा था। बुधवार को रिमांड मिलते ही दोनों आरोपियों को केन्द्रीय जेल की सलाखों से माधवनगर थाने लाया गया। जहां लॉकअप में रखकर पूछताछ की जा रही है। टीआई राकेश भारती ने बताया कि दोनों से आरक्षक के हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया जाएगा। वहीं हमले के बाद फरार होने वाले मार्ग की तस्दीक कराई जायेगी। दोनों के खिलाफ प्राणघातक हमले और शासकीय कार्य में बाधा प्रकरण घायल आरक्षक के साथी विक्रमसिंह बैस की शिकायत पर दर्ज किया गया था। दोनों को 3 अगस्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।